टांडा में गूंजा नारी शक्ति का बिगुल, सीएम योगी का धांसू ऐलान

टांडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ किया। यह अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित है।

टांडा कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष पति हाजी सरफराज़ आलम, सीओ कीर्ति निधि आनंद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी क्रम में कोतवाली सहित विभिन्न थानों में नए मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया। ये केंद्र महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति केंद्रों की मानक संचालन प्रक्रिया पुस्तिकाओं का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार, सभासद पुत्र साकिब, सभासद शफीक, इरफ़ान टांडवी, सभासद मेहमूद अली नायक, मेराजुल इस्लाम और हाजी समद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए हो रहे सरकारी प्रयासों की जानकारी ली और इसे सराहनीय पहल बताया।


📢 विज्ञापन और खबर के लिए हमसे संपर्क करें:
📞 मोबाइल नं – 95209 45488
✉️ ईमेल – janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट – www.janvaartanews.co.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!