नैनीताल में पुलिस का ताबड़तोड़ ‘ऑपरेशन रोमियो’, नशेड़ियों की शामत आई

हल्द्वानी।
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चल रहा ऑपरेशन रोमियो लगातार प्रभावी साबित हो रहा है।

19 सितंबर की कार्रवाई

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य, सीओ सिटी नितिन लोहनी, दीपशिखा अग्रवाल व संबंधित थाना प्रभारियों की टीमों ने हल्द्वानी, मुखानी और काठगोदाम क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मंगल पड़ाव, मंडी क्षेत्र, सतपाल पेट्रोल पंप तिराहा, क्रियाशाला तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, मुखानी रोड, कुलियालपुरा, ठंडी सड़क, वर्कशॉप लाइन और कुसुमखेड़ा कटघरिया सहित कई स्थानों पर व्यापक कार्रवाई हुई।

बड़ी कार्रवाई

  • 113 नशेड़ी और हुड़दंगी दबोचे गए, ₹31,500 जुर्माना वसूला गया।
  • 15 चालक नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए, वाहन सीज किए गए।
  • 11 वाहन चालकों पर ओवर स्पीड में गाड़ी दौड़ाने पर कार्रवाई की गई।
  • 29 वाहन सीज, 4 चालकों के DL निरस्त करने की कार्रवाई।

शराब तस्करी पर शिकंजा

चेकिंग के दौरान मुखानी पुलिस टीम ने हनुमान मंदिर के पास एक काली स्कॉर्पियो (UK05E-6775) को रोका। तलाशी लेने पर उसमें से 72 बोतल (06 पेटी) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. भरत सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी दयाल बिहार कुसुमखेड़ा।
  2. नीरज बिष्ट पुत्र दीवान सिंह, निवासी दयाल बिहार कुसुमखेड़ा।

दोनों के खिलाफ थाना मुखानी में 60/72 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया।

पुलिस टीम

  • उप निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट
  • कांस्टेबल ईश्वर सिंह
  • कांस्टेबल आलोक

नैनीताल पुलिस का संदेश

✔ महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
✔ यातायात नियमों का पालन करें।
✔ नशे से दूर रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
✔ समाज में अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।


📢 विज्ञापन और खबर के लिए हमसे संपर्क करें
📞 मोबाइल नं – 95209 45488
✉ ईमेल – janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट – www.janvaartanews.co.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!