हद पार! पुलिस चौकी में युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई, जबरन पेशाब पिलाने का आरोप

टिहरी (उत्तराखंड)। टिहरी जनपद में पुलिस की कथित बर्बरता का मामला सामने आया है, जिसने राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लंबगांव थाना क्षेत्र के युवक केशव थलवाल ने पुलिस पर निर्वस्त्र कर पिटाई, जबरन पेशाब पिलाने, थूक मिला पानी पीने और जूते चटवाने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।


वायरल वीडियो से मचा बवाल

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में केशव थलवाल ने दावा किया कि यह घटना 9 मई की शाम की है। जब वह मसूरी रोड पर टहल रहा था, तभी लंबगांव थाना अध्यक्ष और दो एसआई उसे यह कहकर ले गए कि एसपी ने बुलाया है। इसके बाद उसे नई टिहरी स्थित कोटी कॉलोनी चौकी ले जाया गया, जहां कथित रूप से उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।


पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप

केशव ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र रौतेला और एसआई बाबू खान ने उसे न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि इंस्पेक्टर ने उस पर पेशाब कर उसे जबरन पिलाया। पीने के पानी में थूक मिलाकर पिलाने और जूते चटवाने के आरोप भी लगाए गए।


पुलिस ने जारी किया वीडियो, युवक पर लगाए आरोप

विवाद बढ़ने पर टिहरी पुलिस ने इंस्पेक्टर धर्मेंद्र रौतेला का एक वीडियो जारी कर सफाई दी। रौतेला ने बताया कि केशव थलवाल के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि केशव ने सीएम पोर्टल पर अपनी ही बहन पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन जांच में कोई सबूत नहीं मिला।


मां ने भी लगाए घरेलू हिंसा के आरोप

पुलिस के मुताबिक, केशव की मां ने थाने में तहरीर दी थी कि वह अपनी मां और बहन के साथ मारपीट करता है। पुलिस का दावा है कि युवक बार-बार विवाद खड़ा करता रहा, जिस कारण कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस का कहना है कि अब वह खुद को बचाने के लिए पुलिस पर झूठे आरोप लगा रहा है।


उत्तराखंड क्रांति दल ने किया विरोध

उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने इस घटना को गंभीर बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने कहा कि केशव थलवाल पुलिस की कई अवैध गतिविधियों को उजागर करता रहा है, इसी कारण वह निशाने पर था। अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।


IG ने एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी गढ़वाल रेंज ने एसएसपी टिहरी से पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। यह मामला अब पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।


📢 विज्ञापन और खबरों के लिए हमसे संपर्क करें
📞 मोबाइल नं- 95209 45488
✉️ ईमेल: janvartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.janvaartanews.co.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!