जनता के पैसों की बर्बादी, PWD की सड़क पर 24 घंटे भी नहीं टिका डामर

जन वार्ता न्यूज़, हल्द्वानी, 21 सितंबर 2025।

हल्द्वानी देवलचौड़ चौराहे पर लोक निर्माण विभाग (PWD) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, विभाग ने एक दिन पहले ही रात में नई सड़क का डामरीकरण किया था, लेकिन अगले ही दिन सुबह उसी सड़क को पेयजल लाइन डालने के लिए बुलडोजर से खोद दिया गया।

जिलाधिकारी वंदना ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इसे गंभीर लापरवाही माना और अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग नैनीताल को तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देश:

  • संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए।
  • इस कार्य का भुगतान लापरवाह अधिकारी के वेतन से कटौती कर किया जाए।
  • संबंधित अधिकारी को एक प्रतिकूल प्रविष्टि (Adverse Entry) दी जाए।
  • सरकारी धनराशि से भुगतान नहीं किया जाएगा

डीएम ने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। पेयजल लाइन बिछाने के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा PWD से NOC ली गई थी, बावजूद इसके विभाग ने आपसी समन्वय न करते हुए डामरीकरण करा दिया।

अधीक्षण अभियंता ने डीएम को आश्वस्त किया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और इस कार्य की लागत सरकारी खजाने से नहीं दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने इस आदेश की सूचना सचिव, लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को भी भेज दी है।


📢 विज्ञापन और खबर के लिए हमसे संपर्क करें
📞 मोबाइल : 95209 45488
📧 ईमेल : janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट : www.janvaartanews.co.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!