टांडा: नगर पालिका परिषद टांडा के अध्यक्ष पति एवं प्रतिनिधि हाजी सरफराज ने पूरे नगरवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। हाजी सरफराज ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली केवल एक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का प्रतीक है।

उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे इस पावन पर्व पर अपने परिवार और समाज में खुशियाँ और भाईचारा फैलाएं। हाजी सरफराज ने कहा, “दीपावली का यह त्यौहार हमें सिखाता है कि प्रकाश अंधकार को हमेशा हराता है। इस अवसर पर हम सभी को एक-दूसरे के सुख-दुःख में सहभागी बनकर समाज को मजबूत बनाना चाहिए।”
इसके अलावा, उन्होंने नगरवासियों से अनुरोध किया कि वे जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद करें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। हाजी सरफराज के इस संदेश को नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक स्वीकार किया और इसे समाज में भाईचारे और एकता बढ़ाने वाला बताया।
जन वार्ता न्यूज़ की ओर से हाजी सरफराज और पूरे नगरवासी समुदाय को इस दीपावली पर खुशियों, समृद्धि और मंगलकामनाओं की ढेरों शुभकामनाएं।
